Overview‘ज्ञान सरिता’ हिंदी पाठमाला एवं अभ्यास पुस्तिका कक्षा 1 से 8 तक पुस्तकों की शृंखला अनुशासनात्मक दृष्टिकोण के रूप में विद्यार्थियों की कक्षा के अनुसार एवं उनके मानसिक स्तर के अनुरूप एवं सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा निर्धारित मानकों के दिशा-निर्देशानुसार पाठमाला की रचना की गई है। पाठमाला में हिंदी भाषा के महान कवियों एवं लेखकों द्वारा रचित साहित्य की समस्त विधाओं को सम्मिलित किया गया है। सरल, सुबोध और भावपूर्ण भाषा-शैली के प्रयोग के साथ-साथ पाठमाला की पठन-सामग्री को धयानपूर्वक डिज़ाइन किया गया है। साथ ही इस बात का भी धयान रखा गया है कि विद्यार्थी भाषा के द्वारा अपनी भावनाओं, विचारों तथा अनुभूतियों को व्यक्त करना सीखें। शृंखला का उद्देश्य विद्यार्थियाें को सभी दृष्टिकोणों से जीवन-मूल्यों को सिखाना एवं एक आश्वस्त वैश्विक नागरिक बनाना है।
of
Gyan Sarita are:
0 Comments